उत्तर प्रदेशचित्रकूट

सराहनीय पहल- किशोर अपचारियों को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

सराहनीय पहल- किशोर अपचारियों को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

सराहनीय पहल- किशोर अपचारियों को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

– जिला जज ने किया शुभारम्भ

चित्रकूट। उच्च न्यायालय के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने गुरूवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह चित्रकूट में बच्चों के विकास के लिए कौशल विकास का शुभारम्भ किया। जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में रहने वाले प्रत्येक किशोरों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य है। इसी क्रम में आवासित किशोर अपचारियों को इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी किशोर को मात्र अपने अतीत पर पश्चाताप किये जाने की आवश्यकता नहीं है अपितु भूत से सीख लेकर अपने वर्तमान एवं भविष्य को सुधारने की आवश्यकता है। कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल का परिमार्जन कर समाज के लिये अपने को उपयोगी बनाया जा सकता है। जिला जज ने अनेक लघु कथाएं भी बालकों को बतायी तथा प्रेरित किया कि निश्चित जिसने की कौशल को सीखा, उसके गुण को न तो चोर चुरा सकता है, न ही कोई छीन सकता है तथा न ही कोई बाट सकता है। इसको लेकर साथ चलने में भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है। उन्होंने सभी सम्प्रेक्षण गृह में आवासित किशोर तथा उपस्थित समस्त सदस्यों को चन्द्रयान 3 के सफल लैण्डिंग पर बधाई दी तथा अहवान किया कि हमारे देश के कौशल विकास का ही नमूना है कि आज हमने चांद पर भी अपना तिरंगा मजबूती से फहरा दिया, जो विश्व के अनेक शक्तिशाली देश भी नहीं कर सके। हम सब को इसी से सीख लेकर प्रेरणा लेकर अपने कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिये और अपने देश की प्रगति में भागीदार बनना चाहिये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव अपर जिला जज फर्रुख इनाम सिद्दीकी ने भी बालकों को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दुबे ने बालकों के विशिष्ट गुणों को तरासने की अपील प्रशिक्षण कर्तागणों से की। इसके पूर्व कौशल विकास मिशन के डारेक्टर द्वारा इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन ट्रेड को विस्तार से प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि दो माह की अवधि में 100 घण्टों का प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें विश्वास दिलाया कि किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर सोनम गुप्ता प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, रामबाबू विश्वकर्मा सदस्य जिला किशोर न्याय समिति जिला प्रोबेशन अधिकारी, टीपीसी शर्मा सेवा योजन अधिकारी, मानसिंह जिला समन्वय अधिकारी प्रधानाचार्य आईटीआई, अरुणेन्द्र शुक्ला एमआईएस मैनेजर कौशल विकास योजना, सुरेश साहू प्रबन्ध निदेशक, राकेश कुशवाहा जिला संयोजक, बीरसिंह, प्रभारी अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, विभोर शुक्ला महात्मा गाधी ट्रेनिंग मिशन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!