कोरिया

सम्यक क्रांति के खबर का बड़ा असर वन अमला सक्रिय,सड़क का जीर्णोद्धार कार्य जारी, हुआ कुछ मजदूरों का पेमेंट,खाते की हो रही जांच अन्य का जल्द ही होगा भुगतान

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

एस. के.‘रूप’

बैकुंठपुर/ वन विभाग के द्वारा निर्मित अमानक पुल व सड़क निर्माण कार्य पर विगत दिनों सम्यक क्रांति ने खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया था साथ ही जनहित संघ पण्डो विकास समिति द्वारा वन उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी। जिस पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने भी त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया था।

सुखमनिया और वंशुलाल का पेमेंट भुगतान किया गया:

सुखमनिया पण्डो (कोयली) और वंशुलाल उरांव के मजदूरी भुगतान को लेकर सम्यक क्रांति ने पूर्ण निरीक्षण करके खबर के प्रकाशन के साथ अन्य मांग उठाया था पनेश्वरी पण्डो ने अपनी बेटी के लिए उक्त मांग जनहित संघ के बैठक में रखी थी और वंशुलाल उरांव ने भी अपनी व्यथा कही थी। जिनकी मजदूरी का भुगतान वन अमला द्वारा उनके घर जाकर सुनिश्चित कर दिया गया है।

खाते की हो रही जांच, जल्द जो भी बचे है उनका होगा भुगतान:

  •  सम्यक क्रांति के खबर का बड़ा असर वन अमला सक्रिय,सड़क का जीर्णोद्धार कार्य जारी, हुआ कुछ मजदूरों का पेमेंट,खाते की हो रही जांच अन्य का जल्द ही होगा भुगतान

वन विभाग अब अन्य मजदूरों के खाते की जांच कर रहा है जल्द इनका बकाया राशि खाते में डाल दिया जाएगा। आपको बता दें रोबो, पीपरढाब,सरई गहना,चिल्का में उक्त मजदूरों के साथ साथ मनसुख और सलका के कुछ ग्रामीण की मजदूरी लंबित रही है।

सड़क का हो रहा जीर्णोद्धार:

2-7-300x300 सम्यक क्रांति के खबर का बड़ा असर वन अमला सक्रिय,सड़क का जीर्णोद्धार कार्य जारी, हुआ कुछ मजदूरों का पेमेंट,खाते की हो रही जांच अन्य का जल्द ही होगा भुगतान

वन अमला द्वारा निर्मित डब्ल्यूबीएम सड़क को लेकर जनहित में खबर का प्रकाशन किया गया था जिसके जीर्णोद्धार में वन अमला लगा और गढ्ढों को पाटकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हालांकि यह पहले किया होता तो उक्त सड़क का बुरा हाल ही नही हुआ होता।

मजदूरी का भुगतान किया गया है अन्य के खाते की जांच की जा रही है : एसडीओ वन

वन मंडल कोरिया एस डी ओ अखिलेश मिश्रा ने कहा कि ‘ सम्यक क्रांति में खबर के प्रकाशन से जानकारी मिली कि मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ है सुखमनियां (कोयली) पण्डो और वंशूलाल का भुगतान कर दिया गया है। उन्होने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने खाता क्रमांक गलत दे दिया था जिसके कारण कुछ राशि वापस आ गई थी। हम पुनः प्रत्येक कार्य करने वाले मजदूरों का बैंक खाता ले रहे है जल्द ही जांच के उपरांत उनके खाते में राशि डाल दी जाएगी।सड़क का जीर्णोद्धार हुआ है। पुल के निर्माण में जिसने भी ठेके के माध्यम से कुछ भी गड़बड़ी की है उसे बक्शा नही जाएगा। साथ ही पुल को मानक रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

आपको बता दें प्रशासन को उनके अधीनस्थ अथवा मिलीभगत के भ्रष्ट कार्यों से निर्माण व योजनाओं के बंदरबाट को उजागर करना और जनहित को प्रेरित रहना ही सम्यक क्रान्ति का उद्देश्य रहा है। शोषित पीड़ित को उनके अधिकार का न मिलने पर उस पर कार्य करना। बहरहाल वन अमला को सक्रिय रह कर अपने अधीनस्थ कर्मचारी गण पर ध्यान देना आवश्यक है ।3-6-225x300 सम्यक क्रांति के खबर का बड़ा असर वन अमला सक्रिय,सड़क का जीर्णोद्धार कार्य जारी, हुआ कुछ मजदूरों का पेमेंट,खाते की हो रही जांच अन्य का जल्द ही होगा भुगतान

कोरिया और एमसीबी जिले में जल जीवन मिशन का भी अत्यधिक बुरा हाल है। नल जल योजना के कई टंकियों में कही मोटर खराब है कहीं पाइप लाइन फट गया है। कहीं मानक स्तर का पाइप नही लगा है कहीं उसे जमीन में ही डेढ़ फीट में डाल दिया गया है। पीपरढाब में ही ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे है। नदी नालों पर निर्भर है। साथ ही सरईगहना के पण्डोपारा में भी हैंडपंप बिगड़ा हुआ है यह केवल यही का हाल नही है कमीशन खोरी और अन्य बंदरबाट लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को भी जनता की न्यायालय में कटघरे में खड़ा कर रहा है। जिस पर सम्यक क्रांति जल्द ही विस्तार से जनता के समक्ष सारे परत खोलेगा। उक्त मजदूरों ने दैनिक सम्यक क्रान्ति और जनहित संघ को आभार ज्ञापित किया है।आगे भी जनता के हितों की रक्षा के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दायित्व निभा आईना दिखाने का काम किया जाता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!