दिल्ली

भाजपा को दिया आपका एक वोट विकसित भारत बनाएगा : नरेन्द्र मोदी

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

धमतरी / महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी के श्याम तराई में मंगलवार को आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 19  अप्रैल को बस्तर सहित देश के  अन्य राज्यों में प्रथम चरण का मतदान हो गया हैं। देश ने मन बना लिया हैं की शक्तिशाली और विकसित देश बनाने के लिए एक मजबूत सरकार बनानी है। इसलिए जनता जनार्दन का भरोसा भारतीय जनता पार्टी पर है । दूसरी ओर इंडी एलायंस में आपस में ही सिर फुटौव्वल चल रहा है। दो दिन पहले झारखंड में आयोजित रैली में इंडी एलायंस के नेता एक दूसरे के कपड़े फ़ाड़ दिए। आपने देखा जब इंडी एलायंस की पहली रैली थी तो कितनों ने हाथ उठाए थे बाद में एक एक करके सब साथ छोड़कर भाग गए। आज कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि दिल्ली में एक शाही परिवार रहता है उनको कांग्रेस को ही वोट देने का अधिकार नहीं रहा। क्यों कि वहां कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं है।‌ वो देश में वोट मांगने निकले हैं। इन पर छत्तीसगढ़ कैसे भरोसा करेगा। आज देश कह रहा फिर एक बार मोदी सरकार।‌ विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। और मुझे पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ मुझे निराश नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के पास स्टील की ताकत है। कोयलें की शक्ति है। वन संपदा का भंडार है। छत्तीसगढ़ विकसित भारत को गति प्रदान करने का सामर्थ है। मोदी ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि आपने 10 वर्ष का कार्यकाल देखा है। मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। मैं कभी भी अपने लिए नहीं जीया। हमेशा आपके लिए जीता और जूझता रहा हूं। इन दस सालों में महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ में पांच नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी गई। हर घर में नल जल , बिजली कनेक्शन पहुंचाने का काम तेजी से हुआ है। गैस सिलेंडर योजना का लाभ मिला। रेल लाइन का दोहरीकरण हुआ। रायपुर से कोरापुट होते इकोनोमिक कारीडोर का निर्माण। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय जनजातीय क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम नहीं होते थे। कांग्रेस और विकास साथ साथ नहीं चल सकते हैं। कांग्रेस की सरकार जहां जहां रही वहां हिंसा और भ्रष्टाचार पहुंच गया। छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा पर मौन रही। अपना भ्रष्टाचार छिपाने कांग्रेस ने हिंसा को बढ़ावा दिया। लोग अपनी जान गंवाते रहे और कांग्रेस अपनी तिजोरियां भरती रही। जब से भाजपा की सरकार बनी नक्सलवाद को कंट्रोल किया। मेरा माताओं से वादा है उनके बच्चों को भटकने नही दूंगा। अगर आपकी नियत सही होगी तो नतीजे भी सही होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के विषय में कहा कि किसानों का धान एम एस पी पर  खरीदी की गई। दो वर्षों का बकाया बोनस दिया।‌तेंदुपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा, महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ और 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर स्वीकृति दी गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कहती हैं मोदी का सिर फोड़ देंगे इतना ही नहीं मेरी स्वर्गीय मां को भी अपशब्द बोले। कांग्रेस ने कभी भी पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया मेडिकल में आरक्षण नहीं दिया। आज छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं और पड़ोसी राज्य  मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से आते हैं।‌ भारतीय जनता पार्टी ने जनजातीय के लिए जन-मन जैसी योजनाएं चलाई। मोदी ने कहा कि 24 के चुनाव के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।‌आपका हर  सपना पूरा करना मेरा संकल्प है।‌ मेरा  हर पल आपके लिए है ।

  •  भाजपा को दिया आपका एक वोट विकसित भारत बनाएगा : नरेन्द्र मोदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!