कोरिया

वन विभाग द्वारा निर्मित सड़क का पहली बारिश में बहा

घटिया निर्माण कार्य का एक और नमूना, आवागमन बाधित

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

एस. के.‘रूप’

बैकुंठपुर/ कोरिया वन मंडल के द्वारा अमानक और घटिया निर्माण कार्यों पर पूर्व में भी पुल निर्माण और मजदूरी भुगतान के संदर्भ में जनहित में प्रकाशन हुआ है इसी कड़ी में वन अमला के द्वारा बनाए गए सड़क के घटिया निर्माण के कारण आषाढ़ मास के प्रथम बारिश में ही आवागमन लगभग बाधित हो गया है।

s-4-225x300 वन विभाग द्वारा निर्मित सड़क का पहली बारिश में बहा

जानकारी के मुताबिक उक्त सड़क का निर्माण भी हाल का ही है। जिसे ग्राम वासियों की सुविधा के लिए बनाया गया था उद्देश्य तो सही था लेकिन निर्माण हुआ घटिया और उसमे भी शासकीय राशि का कर लिया गया बंदरबाट। इस सड़क निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों को भी भुगतान नहीं किया गया।

आपको बता दें ग्राम रोबो आश्रित पीपरढाब और आज पास वन अमले के द्वारा डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण किया गया है और यह सड़क इतना घटिया बनाया गया है कि आषाढ़ मास की प्रथम बारिश में ही बह गया। सड़क मे जंगल के बड़े बड़े बोल्डर डाल के ऊपर से वही का मुरूम खोदकर डाल दिया गया। इस सड़क पर गिट्टी या अन्य सामग्री के मानक स्तर का प्रयोग नही हुआ है जो सीधे देखा जा सकता है। साथ ही ग्रामीणों के अनुसार रोड रोलर से बढ़िया बैठाया जाता तो शायद उक्त सड़क कुछ ठीक होता लेकिन उसे केवल दिखावा मात्र के लिए इस्तेमाल किया गया। कही कही तो प्रयोग ही नही किया गया। और सड़क बह गई। ग्रामीणों ने कहा कि जो निर्माण हुआ है आने वाले वर्षाकाल के दिनों में उस पर पैदल चलने में तकलीफ होगी और दुपहिया, चारपहिया तो चल ही नही पाएगा।

  •  वन विभाग द्वारा निर्मित सड़क का पहली बारिश में बहा

ग्रामीणों ने कहा कि मजदूरी भुगतान और घटिया निर्माण कार्य चाहे पुल हो या सड़क इसे लेकर आंदोलन भी करना पड़े तो हम करेंगे। वन प्रमुखों को इस ओर ध्यान आकर्षण करके ग्रामीणों के समस्याओं का निराकरण करना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!