छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

रामानुजगंज के पास ट्रक ड्रायवर के साथ मारपीट कर चावल लोड ट्रक को लूटकर फरार होने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़-झारखण्ड सीमा के सरहदी क्षेत्र गोदरमाना से लूटी गई ट्रक

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

 

IMG-20230926-WA0264-225x300 रामानुजगंज के पास ट्रक ड्रायवर के साथ मारपीट कर चावल लोड ट्रक को लूटकर फरार होने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। IMG-20230926-WA0263-225x300 रामानुजगंज के पास ट्रक ड्रायवर के साथ मारपीट कर चावल लोड ट्रक को लूटकर फरार होने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

 

प्रार्थी मो. रियाज खान पिता कल्लू खान जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी रायपुर लाखेनगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर ने इस आशय का लिखित आवेदन पत्र दिया कि इसके साले अब्दुल हैयात के नाम से ट्रक क्रमांक CGO4NJ-0595 रजिस्टर्ड है। ट्रक ट्रांसपोर्ट का काम करता है। चालक शिवकुमार साहू पूर्व में इसके यहाँ तीन माह काम कर चुका था, कुछ दिन छोड़ने के बाद इसी माह 09.09.2023 से लगातार गाड़ी चला रहा है। दिनांक 22.09. 2023 को जिला धमतरी कुरूद माहामाया राईस मिल से चावल लोड होकर हाजीपुर बिहार के लिये निकला था। दिनांक 23.09. 2023 के रात 11.00 बजे के बाद वाहन मालिक का ट्रक चालक शिवकुमार साहू के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ तथा ट्रक का जीपीएस लोकेशन ट्रेस भी नहीं हो पा रहा था। दिनांक 25.09.2023 के 12.00 बजे दिन लगभग वाहन मालिक के स्टॉफ कमल यादव के पास ट्रक चालक के भाई राजकुमार साहू का फोन करके बताया कि दिनांक 24.09.2023 के रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रक क्रमांक CG04NJ-0595 के चालक शिवकुमार, निवासी ग्राम पवई, जिला सिंगरौली को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर बटालियन के पास रामानुजगंज सड़क किनारे फेंक दिये है बेहोश पड़ा है। मारपीट करने वाले लोग ट्रक क्रमांक CGO4NJ-0595 जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 40 लाख व ट्रक में लोड चावल जिसकी कीमत 12 लाख रूपये इस तरह कुल 52 लाख रूपये को लूट कर ले गये है। आवेदक के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी रामानुजगंज द्वारा थाना रामानुजगंज में धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश करते समय मुखबिर से सूचना की मिली कि

गोदरमाना में एक ट्रक में संदेह की हालत में ट्रक से बोरा में भरा सामान उतार रहे है जहां जाकर दबिश देने पर संतोष गुप्ता साकिन गोवरमाना व जितेन्द्र गुप्ता, राजू गुप्ता दोनो निवासी जनेवा थाना भण्डरिया ट्रक क्रमांक CG04NJ-0595 के पास मिले उन्हे थाना लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि रामानुजगंज के वार्ड नंबर 01 निवासी राजू गुप्ता तथा वार्ड नंबर 08 निवासी अजय गुप्ता दोनों इनके पास आकर बोले कि एक ट्रक में हमारा माल है ट्रक का ब्रेक डाउन है माल को कहीं दो-चार दिन के लिये रखवा दो हम उसका भाड़ा दे देंगे, इनका विश्वास कर ट्रक को मनोज ठाकुर अपने साथी मोहन सोनी के साथ लाया वहां राजू और अजय भी थे जब माल उतारने लगे तब संतोष गुप्ता लोग देखे कि उतारे जा रहे माल के बोरा में सहकारी विपणन संघ लिखा है यह तो सहकारी माल है इतना सुन चारो भाग गये नाम का खुलासा होने पर विवेचना के दौरान इनके तलाश किये जाने पर कन्हर नदी के पास दोनों आरोपियों को पकड़ा गया, पूछताछ पर उन्होने अपना नाम 01 राजू गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता जाति रौनियार उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 रामानुजगंज थाना रामानुजगंज 02. अजय गुप्ता पिता रामवृक्ष गुप्ता उम्र जाति रौनियार उम्र 51 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 रामानुजगंज थाना रामानुजगंज जिनकी उक्त अपराध में संलिप्ता पाये जाने पर आरोपी राजू गुप्ता निवासी रामानुजगंज का पूछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया जिसकी निशादेही पर गोदरमाना से लूट की ट्रक 4 लाख तथा उसमें भरा चावल कीमती 12 लाख कुल जुमला रकम 52 लाख रूपये को जप्त किया गया तथा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।

  •  रामानुजगंज के पास ट्रक ड्रायवर के साथ मारपीट कर चावल लोड ट्रक को लूटकर फरार होने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

उक्त कार्यवाही एवं आरोपियो की धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम, उनि के.डी. लकड़ा, उनि बी. एन. शर्मा, प्र. आर. अतुल दुबे, प्र. आर नारायण तिवारी, आर. रूपेश गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!