सरगुजा संभाग

लो वोल्टेज और लाईट कटौती को लेकर सुखमंती ने विधायक और प्रशासन के सामने रखी समस्या कहा जल्द किया जाए निराकरण

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

एस. के.”रूप”

एमसीबी/ भरतपुर के ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर समाज सेविका सुखमंती सिंह ने क्षेत्र की विधायक , एसडीएम भरतपुर और कनिष्ठ अभियंता बिजली से उक्त समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया है जिसमे उल्लेखित है कि भरतपुर विकासखंड अन्तर्गत माड़ी सरई, जनकपुर, कोटाडोल, बहरासी, कुंवारपुर, कंजिया के तमाम क्षेत्रों में लोग अनाप-शनाप बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से भारी परेशान हैं। आए दिन किसी भी समय इन क्षेत्रों में बिजली कटौती कर दी जाती है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में छोटे छोटे बच्चों के जीवन को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। लो वोल्टेज के कारण विद्युत पंप भी नहीं चलते हैं लोग पीने का पानी के लिए भी परेशान हैं। साथ ही विद्युत से संबंधित उपकरणों के बंद हो जाने के कारण व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं तथा शासन से संबंधित लोगों के कई कार्य नहीं हो पाते। लोग सोशल मीडिया में तथा खबरों के माध्यम से भी आम जन मानस इस समस्या को लेकर खूब बातें कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण चांग भखार विकासखंड भरतपुर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था दिन ब दिन बद से बद्तर होते जा रही है जिसके कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और इस भीषण गर्मी से लोग भारी परेशान हैं और लोगों में भारी आक्रोष है।
उन्होंने आगे लिखा है कि अस्तु आप जिम्मेदार जन प्रतिनिधि व शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदरानो से अनुरोध है कि उपरोक्त समस्या को गंभीरता पूर्वक विचार कर तीन दिवस के अंदर सुधार करते हुए दिनांक 04/06/2024 तक माड़ी सरई, जनकपुर, कोटाडोल, बहरासी, कुंवारपुर, कंजिया के तमाम क्षेत्रों का विद्युत व्यवस्था जन आक्रोस से पहले दुरूस्त कराए जाने की कृपा करें।
विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होने पर समस्त क्षेत्र के लोग एक जुट होकर एसडीएम कार्यालय वा विद्युत कार्यालय का घेराव करने पर तथा चक्का जाम, हड़ताल करने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन में बैठे आप सभी की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!