सरगुजा संभाग

स्कूल में भवन शौचालय जर्जर भवन

कैसे होगा शाला प्रवेश उत्सव

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

दूरस्थ वनांचल आदिवासी बहुल क्षेत्रों के स्कूल ज्यादातर जर्जर स्थिति में

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर/ जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में शाला प्रवेश उत्सव 18 जून से मनाया जायेगा जिसको लेकर अधिकारी लाख दावे कर ले लेकिन बात करे जिले की तो आज भी 1700 स्कूल में शौचालय व स्कूल भवन जर्जर है जिसको लेकर जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी के द्वारा कहा गया कि हमने राज्य शासन को प्रस्ताव बना कर भेज दिया है आने के बाद सुधार कार्य किया जायेग । वही पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा स्कूलों के मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत पूरे प्रदेश भर में सभी स्कूलों की मरम्मत के लिये जो राशि आई थी उससे भी मरम्मत कार्य नही हो पाया आखिर वह राशि गई तो गई कहा ।

1-5-300x168 स्कूल में भवन शौचालय  जर्जर भवन

जिले में 18 जून से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर बड़े जोर शोर से तैयारी की जा रही है जिले के मनेंद्रगढ़ ,खड़गवां , भरतपुर विकासखंड में तैयारी की जा रही है जिसमे स्कूलों में शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है वही बीते स्तर की बात करे तो भरतपुर विकासखंड में कई स्कूल ऐसे है जो खस्ता हाल में है खपड़े के बने स्कूल पूर्ण रूप से जर्जर हो चुके है वही सामने बरसात है जिससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को हमेशा डर लग रहता है वही परिजनों ले द्वारा इसकी शिकायत भी बीते सत्र में कलेक्टर से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से की गई थी लेकिन उसके बाद भी स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है जिले के अधिकारी अपने चेम्बर में बैठ कर लाख दावे करे लेकिन ये दावे खोखले साबित हो रहे है व शौचालय की बात करे तो कई शौचालय जर्जर हो चुके है लेकिन आज तक उनका सुधार कार्य आज भी नही हो पाया है

2-3-300x168 स्कूल में भवन शौचालय  जर्जर भवन

ऐसे में कैसे स्कूल चले हम का नारा व बच्चों के भविष्य के साथ इस तरह का खेल क्या वाजिब है

  •  स्कूल में भवन शौचालय  जर्जर भवन

पूर्व माध्यमिक शाला भुमका के शिक्षक के द्वारा कहा गया कि इस स्कूल की भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है किसी भी समय यह भवन गिर सकता है क्योंकि इसमें लगी रॉड नीचे झूल रही है बरसात के समय काफी दिक्कत होती है सभी बच्चों को एक जगह बैठाया जाता है

गांव के सरपंच के द्वारा कहा गया कि स्कूल भवन में बहुत परेशानी है बरसात के समय पानी भर जाता है स्कूल भवन की छत पूरी जर्जर है स्चूल के गुरु जी लोग बोले है पढ़ने में बहुत दिक्कत होती है इसका कुछ ध्यान दीजिये

जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कहा गया कि नवीन शिक्षा सत्र 2024 व 2025 इस बार 18 जून से प्रारंभ हो रहा है और 18 जून से पूर्व हम अपने जिले के समस्त स्कूलों का वातावरण को साफ स्वच्छ करने के लिये हम अपने विभाग के शिक्षा अधिकारियों को लगाया है हमारे जिले में जितने भी ब्लाक है उनमें जितने भी स्कूल है वे सभी मे 18 जून से पूर्व सारी व्यवस्थाये पूर्ण हो उसमे स्वछता की बात है सफाई की बात है । शैक्षणिक व्यवस्था की बात हो मध्यान भोजन की बात हो वे सारी व्यवस्था हम कर रहे है । हम नवीन शैक्षणिक स्तर में हमारी प्रायटी वे स्कूल है जो रिमोट एरिया के स्कूल है बहुत दूर स्कूल है जिनमे सुविधाओ का अभाव होता है उनको हमने फोकस किया है । हमने विकासखण्ड की टीम गठित किया है समुचित विद्यालय में समुचित शिक्षा की व्यबस्था हो चाहे वह भवन को लेकर हो पेयजल को लेकर हो शौचालय को लेकर हो सभी समुचित व्यवस्था हो और जो भवन अत्यंत जर्जर होंगे उसमे हम स्चूल भवन का संचालन नही करेंगे उसके लिए हम वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे और गुणवक्ता पूर्व शिक्षा देने की व्यवस्था हम करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!