बैकुण्ठपुर/ शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर का वार्षिकोत्सवा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को दोपहर 01ः00 बजे से महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप श्रीमती नविता शिवहरे, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर, श्रीमती वंदना राजवाड़े, सदस्य जिला पंचायत कोरिया एवं श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा कोरिया शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य करेंगें। प्राचार्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विद्यार्थियों को निर्धारित गणवेश में परिचय पत्र के साथ अपने अभिभावकों को लेकर उपस्थित होने को अपील किया है। इस अवसर पर वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को तथा प्रतिभावन विद्यार्थी के रूप में सत्र 2023-24 में विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जावेगा।