कोरिया

तिरंगे के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब,,कोरिया वासियों ने निकाला 5 सौ मीटर का भव्य तिरंगा यात्रा

विधायक भईया लाल राजवाड़े व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने उपस्थित जनों को दिया देशभक्ति संदेश

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

एस. के.‘रूप’

बैकुंठपुर- कोरिया /अमर शहीदों की शहादत और देश के गौरव प्रतीक तिरंगे का सम्मान सभी देशवासियों और युवा पीढ़ी के भावनाओं और मन में परंपरागत तरीके से सदैव जागृत रहे और इस राष्ट्रधर्म का सम्मान पूर्वक पालन होता रहे ।

l-300x170 तिरंगे के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब,,कोरिया वासियों ने निकाला 5 सौ मीटर का भव्य तिरंगा यात्रा

देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी । ‘हर घर तिरंगा’ एक अभियान है जो आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इसकी शुरुआत 2021 में लोगों को तिरंगे को घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारत के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है ।

z-300x170 तिरंगे के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब,,कोरिया वासियों ने निकाला 5 सौ मीटर का भव्य तिरंगा यात्रा

तबसे समूचे देश में भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान का शुरुआत किया । अवगत करा दें की प्रत्येक वर्ष की भांति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई को अपने 112 वे मन की बात कार्यक्रम से संदेश देते हुए सभी देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस मनाने और हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया था । जिसके तारतम्य में 13 अगस्त 2024 मंगलवार को कोरिया जिले मुख्यालय अंतर्गत बैकुंठपुर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सहित युवा मोर्चा और महिला मोर्चा द्वारा तिरंगे के सम्मान में 500 सौ मीटर के तिरंगे ध्वज का तिरंगा यात्रा ओढ़गी स्थित पीजी कॉलेज ग्राउंड से बैकुंठपुर मुख्य मार्केट के घड़ी चौक तक निकाली गई । तिरंगा यात्रा में आम शहरियों के साथ मुख्यालय के सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के आह्वान को सशक्त रूप देते हुए तिरंगा यात्रा के माध्यम से जिले वासियों को तिरंगे के प्रति सम्मान सहित देशभक्ति का संदेश दिया । यात्रा समापन पूर्व घड़ी चौक में नुक्कड़ सभा के माध्यम से बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े और जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने भी शहर वासियों और उपस्थित युवाओं सहित छात्र छात्राओं के समक्ष हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा के मूल उद्देश्यों को अवगत कराया गया तत्पश्चात भव्य तिरंगा यात्रा संपन्न हुई । तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े , जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े, शैलेश शिवहरे,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता , विनोद साहू , मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू , गोपाल राजवाड़े, धीरेंद्र साहू , कपिल जायसवाल , प्यारे साहू , ईश्वर राजवाड़े , विमल कांत गुप्ता , भानूपाल , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मावती राजवाड़े , संगीता गुप्ता , साक्षी सिंह राजपूत , रीता यादव , ममता कुशवाहा , शिल्पा शर्मा , नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे , जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े , भाजयुमो कोरिया से प्रखर गुप्ता, आशीष यादव, कुणाल जायसवाल, अनिल राजवाड़े, विशाल अग्रहरी, अंजय तिवारी, महेंद्र सिंह, प्रवीण तिवारी, शिवम राजवाड़े, रामरूप, अभिषेक साहू, आकाश सिंह ,मो इरफान, अंचल राजवाड़े, पारस राजवाड़े, रवि दुबे, योगेश काशी, प्रकाश गौतम, गणेश साहू ,ध्रुव जायसवाल ,संदीप पटेल,विकास दुबे , आशीष राबर्ट सहित शहर वासी, छात्रा छात्राएं और भाजपाई शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!