खास खबरछत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरशिक्षा

विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।IMG-20231031-WA0087-780x405-1-300x156 विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

INDIA FIRST 24 NEWS

मनेंद्रगढ़ :- नगर विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में देश के लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

IMG-20231031-WA0088-768x364-1-300x142 विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर एवं विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा देश के लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया।संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए

  •  विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

IMG-20231031-WA0086-768x364-1-300x142 विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरूआत सन् 2014 में भारत सरकार के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई।नव स्वतंत्र भारत की राष्ट्रीय एकता को स्थापित करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें लौह पुरूष की उपाधि मिली थी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी को सच्ची श्रद्वांजली तब ही होगी जब हम सभी मिल कर राष्ट्रीय एकता के लिए कार्य करें।संस्था के शिक्षक राकेश मिश्रा ने बच्चों को बताया कि वल्लभभाई पटेल को सरदार की उपाधि किस प्रकार मिली,उन्होंने बच्चों से कहा कि वल्लभभाई पटेल ने सन् 1928 में बढे़ हुए करों के खिलाफ बारडोली के जमीदारों के प्रतिरोध का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया।

IMG-20231031-WA0085-485x1024-1-142x300 विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

बारडोली अभियान के उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही उन्हें सरदार अर्थात नेता की उपाधि दी गई।उन्होंने कहा कि किसी भी महापुरूष की सच्ची श्रद्धांजली तब ही होगी जब हम उनके बताये मार्ग या अनुशासन का पालन करें।संस्था की शिक्षिका शुभ्रा भट्टाचार्या ने भी बच्चों को संबोधित किया और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाये जाने वाले इस राष्ट्रीय एकता दिवस की सार्थकता तभी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!