दुर्ग संभाग

नपा अध्यक्ष कौशिक ने सुनी अटल आवास में निवासरत परिवारों की समस्याएं

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

कवर्धा/ नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने रविवार को शहर के वार्ड क्रमांक 17 स्थित घुघरी अटल आवास में पहुंचकर साफ-सफाई कार्यों का जायजा लिया व उनकी समस्याओं को सुना।

वार्ड क्रमांक 17 घुघरी अटल आवास में निवासरत परिवार लोगो ने बताया कि सफाई नहीं होने के कारण बदबू से परेशान रहते हैं जिसके कारण लोग भी बीमार हो रहे हैं तत्काल साफ सफाई करने की जरूरत है। नपा अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने उनके बातों व समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जेसीबी व सफाई कर्मचारियों की मदद से अटल आवास परिसर का साफ सफाई कराया गया। साफ सफाई हो जाने से वहाँ निवासरत परिवारों ने नगर पालिका टीम को धन्यवाद दिया। साथ में भाजपा कार्यकर्ता चीकू सिन्हा भी उपस्थित रहे।

गंगानगर नाले की हुई सफाई
नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने बताया कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा शहर का विकास होगा। गंगानगर से होकर गुजरने वाले गुरुनाला का साफ सफाई कराया गया । विभिन्न वार्डो में निर्मित छोटी बड़ी नालियों से होकर बहने वाली पानी बड़े गुरु नाला में आकर मिलता है गुरुनाला में जलीय पौधे निकल आये है साथ मलबे को फेंक दिया गया है जिसके कारण नाला पट चुका था। जिसका साफ सफाई के लिए नाले में जेसीबी मशीन को उतारकर सफाई कराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!