सरगुजा संभाग

वन‌परिक्षेत्र का नया कारनामा: भ्रष्टाचार की गवाही देता घटिया स्टॉप डेम

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

सतीश मिश्रा

एमसीबी / जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुवारपुर वनपरिक्षेत्र में कुदरा बीट में लाखों की लागत से वनपरिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा स्टॉप डेम का निर्माण कराया गया है, लेकिन इस निर्माण को देखने मात्र से यह पता चलता है कि डेम भ्रष्टाचार और बंदरबांट की भेंट चढ़ गया है। भ्रष्टाचार की गवाही स्वयं स्टॉप डेम दे रहा है जहां पहली बारिश में ही नीचे से भारी मात्रा में पानी का बाढ़ सा बह रहा है, अभी तो बारिश की शुरुआत है तब ये आलम है स्टॉप डेम निर्माण कार्य में भारी घपला हुआ है यह पानी का बहाव उजागर कर रहा है। लाखों रुपए की लागत से बने स्टॉप डेम में कोई भी ढंग का काम नहीं हुआ है।

5-300x226 वन‌परिक्षेत्र का नया कारनामा: भ्रष्टाचार की गवाही देता घटिया स्टॉप डेम
इस मामले पर स्थानीय ग्रामीण गणेश ने बताया कि वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर के द्वारा स्टॉप डेम निर्माण में भ्रष्टाचार की गई है, शासन के पैसे का बंदरबांट हुआ है और सपोर्ट वाल भी टूटने की कगार पर है।कई जगह स्पष्ट दरारें भी देखी जा सकती है।

स्टॉप डेम में भारी भ्रष्टाचार:–

शासन के द्वारा जल संरक्षण करने के लिए स्टॉप डेम निर्माण करवाया जाता है लेकिन इसके उल्टे भ्रष्टाचार के ऐसे स्टॉप डेम में जल संरक्षित नहीं हो पाएगा। शासन के जल संरक्षण का दावा पूरी तरह खोखला नजर आ रहा है। स्टॉप डेम बनकर पूरा हो गया है लेकिन आज तक सूचना बोर्ड में ना राशि अंकित की गई ना ही कोई सूचना सम्बन्धित जानकारी लिखा गया है। इस डेम में क्रेशर गिट्टी की जगह जंगल गिट्टी से डेम बनवाया गया है।

  •  वन‌परिक्षेत्र का नया कारनामा: भ्रष्टाचार की गवाही देता घटिया स्टॉप डेम

6-300x226 वन‌परिक्षेत्र का नया कारनामा: भ्रष्टाचार की गवाही देता घटिया स्टॉप डेम

आपको जानकार हैरानी होगी जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो जंगल की गिट्टी मौके पर मिली जिससे पूरे डेम का निर्माण हुआ है। जंगलों से गिट्टी तोड़वाया गया जो पूरी तरह शासन के नियम विरुद्ध है। डेम में भारी भ्रष्टाचार हुआ है जो सामने दिखाई देता है। पूरे मामले पर जब हमारी टीम ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर शिव कुमार ध्रुव से बातचीत करनी चाही तो उनके द्वारा कुछ भी कहने या बताने से इनकार कर दिया और कहा मैं स्टॉप डेम जाकर देखने के बाद ही कुछ कहूंगा। वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ से बात कर लें।जब वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ से फोन पर संपर्क कर डैम के सम्बंध में बात की गई तो उनके द्वारा बोला गया कि मैं देखा नहीं हूं कैसे बता पाउंगा। मैं एस डी ओ को भेज कर जांच करवाऊंगा पता नहीं सही है ये खबर हवा हवाई है।
साहब को हमारे द्वारा बताई गई खबर भी हवा हवाई लगती है।

जांच हुई तो कई आएंगे जद में, लेकिन कार्यवाही पर संदेह:–

इस मामले में अगर जांच हुई तो बीट गार्ड से लेकर इंजीनियर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो जाएंगे। लाखों की लागत से बने स्टॉप डेम में भ्रष्टाचार हुआ है यह तो प्रमाणित है, लेकिन जांच होगा और उचित कार्यवाही होगी तब।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!