खास खबरछत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरराज्य

छत्तीसगढ़ में पहली बार कल्चुरी समाज से श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्री बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर, कल्चुरी शासकों ने 36 गढ़ स्थापित किए थे इसलिए राज्य का नाम 36 गढ़ पड़ा, 36 गढ़ को नाम और पहचान देने वाले समाज से पहली बार बनाया गया मंत्री, कलार समाज ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ में पहली बार कल्चुरी समाज से श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्री बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर, कल्चुरी शासकों ने 36 गढ़ स्थापित किए थे इसलिए राज्य का नाम 36 गढ़ पड़ा, 36 गढ़ को नाम और पहचान देने वाले समाज से पहली बार बनाया गया मंत्री, कलार समाज ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

छत्तीसगढ़ में पहली बार कल्चुरी समाज से श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्री बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर, कल्चुरी शासकों ने 36

गढ़ स्थापित किए थे इसलिए राज्य का नाम 36 गढ़ पड़ा, 36 गढ़ को नाम और पहचान देने वाले समाज से पहली बार बनाया गया मंत्री, कलार समाज ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया

FB_IMG_1700234925144-300x300 छत्तीसगढ़ में पहली बार कल्चुरी समाज से श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्री बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर, कल्चुरी शासकों ने 36 गढ़ स्थापित किए थे इसलिए राज्य का नाम 36 गढ़ पड़ा, 36 गढ़ को नाम और पहचान देने वाले समाज से पहली बार बनाया गया मंत्री, कलार समाज ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया 1703302083228-300x200 छत्तीसगढ़ में पहली बार कल्चुरी समाज से श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्री बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर, कल्चुरी शासकों ने 36 गढ़ स्थापित किए थे इसलिए राज्य का नाम 36 गढ़ पड़ा, 36 गढ़ को नाम और पहचान देने वाले समाज से पहली बार बनाया गया मंत्री, कलार समाज ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया

INDIA FIRST 24 NEWS

वैसे तो भारत देश में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 23 वर्ष पहले सन 2000 में किया था। लेकिन इतिहास की बात की जाए तो 36 गढ़ को छत्तीसगढ़ के नाम से यदि जाना गया तो इसका प्रमुख कारण यह है कि कल्चुरी वंश (कलार वंश) के शासकों ने यहां लगभग 800 वर्ष के लंबे समय तक शासन किया और अपने शासन को व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से चलाने के लिए उन्होंने उस दौरान 36 गढ़ों की स्थापना की थी, इसलिए इस राज्य का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा।

  •  छत्तीसगढ़ में पहली बार कल्चुरी समाज से श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्री बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर, कल्चुरी शासकों ने 36 गढ़ स्थापित किए थे इसलिए राज्य का नाम 36 गढ़ पड़ा, 36 गढ़ को नाम और पहचान देने वाले समाज से पहली बार बनाया गया मंत्री, कलार समाज ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया

1703302083228-300x200 छत्तीसगढ़ में पहली बार कल्चुरी समाज से श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्री बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर, कल्चुरी शासकों ने 36 गढ़ स्थापित किए थे इसलिए राज्य का नाम 36 गढ़ पड़ा, 36 गढ़ को नाम और पहचान देने वाले समाज से पहली बार बनाया गया मंत्री, कलार समाज ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ भारत के नक्शे में अलग राज्य के रुप में अस्तित्व में आने के बाद यहां जो भी सरकारें रहीं, उसमें से किसी भी सरकार में कल्चुरी (कलार) समाज से मंत्री नहीं बनाया गया था। पहली बार है कि छत्तीसगढ़ में कल्चुरी समाज से श्याम बिहारी जायसवाल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इससे छत्तीसगढ़ राज्य सहित पूरे भारत देश के सर्ववर्गीय कलार समाज एवं कलार महासभा में खुशी की लहर है।

 

श्याम बिहारी जायसवाल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर कलार समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है।

 

1200 साल के शासन में लगभग 800 साल छत्तीसगढ़ में शासन किया कलचुरियों ने

 

सन् 550 ई. से लेकर 1757 तक लगभग 1200 वर्षों की अवधि में कलचुरी नरेश भारत के किसी-न-किसी प्रदेश पर राज्य करते रहे। इसमें से लगभग 800 साल छत्तीसगढ़ में कलचुरियों ने शासन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!