खास खबरछत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

विधानसभा निर्वाचन हेतु उड़नदस्ता दल गठित, उड़नदस्ता दल अवैध सूचना मिलने पर करेगी विधिवत कार्यवाही…कलेक्टर

विधानसभा निर्वाचन हेतु उड़नदस्ता दल गठित, उड़नदस्ता दल अवैध सूचना मिलने पर करेगी विधिवत कार्यवाही…कलेक्टर

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

विधानसभा निर्वाचन हेतु उड़नदस्ता दल गठित, उड़नदस्ता दल अवैध सूचना मिलने पर करेगी विधिवत कार्यवाही…कलेक्टर

Screenshot_20231014_170556_Filmora-780x470-1-300x181 विधानसभा निर्वाचन हेतु उड़नदस्ता दल गठित, उड़नदस्ता दल अवैध सूचना मिलने पर करेगी विधिवत कार्यवाही…कलेक्टर

INDIA FIRST 24 NEWS

विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग एवं एम.सी.सी. से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से संपादन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने 13 उड़नदस्ता दल का गठन किया है। उड़नदस्ता टीम अवैध नकदी के आदान-प्रदान, शराब का वितरण, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने या उपहार सामग्री बांटे जाने की सूचना मिलने पर जांच और विधिवत् कार्यवाही करेंगे। डिप्टी कलेक्टर बिजयेन्द्र सारथी को उड़नदस्ता दल के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक दल गठन कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं थाना प्रभारी को शामिल कर बनाया गया है। दल में अन्य सुरक्षा बलों के साथ एक वीडियों कैमरा उपलब्ध कराया गया है जो कार्यवाहियों की वीडियोग्राफी करेंगा। दल क्रमांक 01 दीपक कुमार पटेल, बनवारी सिंह, ऋषि कुमार, जय कुमार निकुंज, विष्णुकांत तिवारी, यशवंत सिंह, दल क्रमांक 02 भूपेन्द्र राज, राजेश शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, रघुनन्दन सिंह, राजेन्द्र कुमार सिंह, राजेश टोप्पो, दल क्रमांक 03 प्रमोद श्रीवास्तव, छत्रपाल सिंह, प्रेमलाल सिंह, अमल नेताम, अशोक कुमार गुप्ता, बृजेश पुरी, दल क्रमांक 04 कमल किशोर जायसवाल, प्रवीण मिश्रा, अमरेश पटेल, सुरेश तिग्गा, रामकरण किण्डो, पवन, दल क्रमांक 05 रतनदास मानिकपुरी, द्वारिका प्रसाद, अलोक मिंज, राधेश्याम कुर्रे, भाव सिंह पावले, दिलीप, दल क्रमांक 06 श्री तरूण एक्का, विनोद गुप्ता, दीपक

कोल, आनन्द कुर्रे, देव सिंह, संपत सिंह, दल क्रमांक 07 लक्ष्मी नारायण ठाकुर, विक्रांत साहू, दरोगा सिंह, प्रबोध कुजूर, अनिल कुमार, सैबुन केरकेट्टा, दल क्रमांक 08 धरमजीत प्रसाद, गणेश प्रजापति, संजय पाण्डेय, प्रमोद यादव, जगदेव सिंह, धनमत, दल क्रमांक 09 संतराम टेकाम, नन्द लाल सिंह, मृत्युंजय रावाडे़, विरेन्द्र कुमार, भरत सिंह, राजेन्द्र, दल क्रमांक 10 अर्जुन सिंह, सुखदेव सिंह, अनूप वर्मा, अमित जैन, सुर्यदेव सिंह, विजय सिंह, दल क्रमांक 11 राम कुमार लकड़ा, कनिष्क चन्द्राकर, धनीराम यादव, मिथलेश यादव, तेज भान सिंह, अजय दुबे, दल क्रमांक 12 दीपक प्रधान, रतन कुमार, पंकज कुमार, अमित गुप्ता, अर्जुन राम केरकेट्टा, गुलाब सिंह तथा दल क्रमांक 13 मनोज सिंह, विक्रम सिंह, हेमन्त ध्रुव, सुनील सोनवानी, गनपत सिंह है।

  •  विधानसभा निर्वाचन हेतु उड़नदस्ता दल गठित, उड़नदस्ता दल अवैध सूचना मिलने पर करेगी विधिवत कार्यवाही…कलेक्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!