कोरिया

कार्यक्रम अधिकारियों का जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

बैकुण्ठपुर /राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग डॉ. नीता बाजपेयी के मार्गदर्शन में डॉ. ए.सी.गुप्ता प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय कोरिया की अध्यक्षता एवं जिला संगठक प्रो. एम.सी.हिमधर के संयोजन में शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में कार्यक्रम अधिकारियों का जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कोरिया एवं एम.सी.बी. जिले के रासेयो युक्त महाविद्यालय एवं विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी तथा टेक्नो फ्रेंड के रूप में चयनित स्वयं सेवक उपस्थित हुए।

6-300x225 कार्यक्रम अधिकारियों का जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं जिला संगठक द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्ल्ति कर किया गया। तदुपरांत सामूहिक रूप से राजगीत गाया गया। स्वागत गीत की प्रस्तुति स्वयं सेविका कु. पूजा पंकज ने दी। स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला संगठक प्रो. एम.सी.हिमधर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय द्वारा संचालित युवा विकास की महत्वपूर्ण योजना है जिसमें देशभर के 42 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थी के व्यक्तिगत विकास और उनके अंदर राष्ट्र प्रेम, परोपकार, भाईचारा, मेहनत, अनुशासन, समय का प्रबंधन, स्वालंबी जैसे गुणों का विकास कर जीवन जीने की कला सिखाता है। इस योजना से सिर्फ विद्यार्थी ही नहीं उनके मेंटर कार्यक्रम अधिकारी शिक्षक को भी एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। रासेयो गांव, शहर, समाज और देश के हित के लिए काम करता है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. ए.सी.गुप्ता जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला आप लोगों में एक नई ऊर्जा और जोश भरने के लिए आयोजित की गई है। आज जो कुछ सीखेगें अपने संस्था में जाकर उसे अपने विद्यार्थियों तक पहुचाएंगे। कॉलेज के इकाईया अच्छे से गतिविधियों का संचालन करें, जियो टैग फोटो रखे, रजिस्टर संधारित करें नैक मूल्यांकन में अच्छे ग्रेड प्राप्त करने में एन.एस.एस. मदद करेगा। सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने क्रमशः अपना परिचय दिया और अपने गतिविधि संचालन का अनुभव शेयर किया। नये कार्यक्रम अधिकारियों ने सीखने की जिज्ञासा व्यक्त किया। नियमित गतिविधि अंतर्गत 120 घंटे की कार्ययोजना, गोदग्राम, पौधारोपण, स्वच्छता, रक्तदान, एड्स दिवस, युवा दिवस, स्थापना दिवस, ए,बी,सी प्रमाण पत्र, पुरस्कार आदि पर जिला संगठक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है, लेखा संधारण के कुशल तरीके बतलाये। डॉ. आर.एन.कच्छप, प्राचार्य सह कार्यक्रम अधिकारी शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर ने विशेष सात दिवसीय शिविर आयोजन के विभिन्न पहलूओं शिविर ग्राम का चयन, शिविरार्थियों का चयन, दिनचर्या, परियोजना व सर्वे कार्य, बौध्दिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर जानकारी दिया। वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस.एन.पाण्डेय जी ने कहा कि एन.एस.एस. युवा प्रतिभाओं को एक मंच देता है जिससे उनका व्यक्तित्व निखरता है। एन.एस.एस. एक परिवार है। मन से किया हुआ काम हमेशा सफल होता है। आनलाईन प्रक्रिया से अपडेट रहिए। समय सीमा पर सभी जानकारी भेजें, मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपने कार्यक्रम को शेयर करें। राज्य से प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारी प्रो. वीरेन्द्र कुमार साहू शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी और प्रो. अनुरंजन कुजूर शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर ने पीपीटी के माध्यम से मेरा युवा भारत पोर्टल पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होनें बताया कि सभी संस्थाओं को नालेज इंस्टीट्यूट के रूप में कार्यक्रम अधिकारियों को पाटनर भेरीफायर के रूप में तथा स्वयं सेवकों को यूथ के रूप में पंजीकृत होने की जानकारी दिया। उन्होनें बताया कि माई भारत पोर्टल एक आनलाईन युवा नेतृत्व और सामाजिक सहभागिता मंच है जिसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और देश सक्रिय नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करना है जिससे 2047 तक विकसीत भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाबी मिले। अंत में जिले में रासेयो गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए सुझाव दिये गये। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति गुप्ता ने दिया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रो. अनुरंजन कुजूर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम सहायक आरीफ ढेबर, राजकुमार राजवाड़े, स्वयं सेवक आकाश सिंह, कृष्णा राजवाड़े, तनुप्रिया, संगीता यादव, पूजा पंकज, तनीशा, ललिता, अर्पणा सिंह, शशिकुमार, और तौफिक खान सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!