एस.के.‘रूप’
बैकुंठपुर– चरचा / विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की 268 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ सतनाम धाम सुभाष नगर चरचा कॉलरी में मनाया जाएगा। उक्त समारोह प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला कोरिया द्वारा आयोजित है। समाज के जिला संयोजक एमसी हिमधर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को सतनाम धाम में यह आयोजन होगा जिसमें प्रातः 11 से 4:00 बजे तक पंथी चौका, शाम 4 से 5 बजे ध्वजारोहण, शाम 5 से 6:00 बजे अतिथि उद्बोधन, शाम 6:00 से 7:00 बजे पुरस्कार वितरण ,शाम 7 से 9:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयोजकों ने मानव धर्म एवं जीवन के उच्चतर मूल्य का संदेश देने वाले बाबा गुरु घासीदास की जयंती में सभी से भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।