एस. के.‘रूप’
कोरिया/ विगत दिनांक 18/12/2024 को माध्यमिक शाला बस्ती में गर्म वस्त्र का वितरण तथा सामुदायिक सहभागिता से न्यौता भोज का भी आयोजन रखा गया था ।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना एवम सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात में विद्यालय के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत एवम स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
तथा छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता बिहारी लाल गुप्ता जी रहे ।
साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि एवम एम आई सी प्रशासक विनय मोहन भट्ट कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे ।साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीईओ देवेश जायसवाल, बीआरसी निलेश शुक्ला , अभय शर्मा संकुल प्राचार्य आत्मानंद महल
पारा,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कोरिया के सुरेश सोनी , पूर्व विकाशखंड शिक्षा अधिकारी शंकर सुवान मिश्रा ,संकुल समन्वयक महल पारा शेर मोह. रोशन , साथ ही सस्था के प्रधान पाठक राजेन्द्र सिंह, प्रा. शाला. के प्रधान पाठक रंजीत सिंह, शिक्षक साधना डहरवाल , धनंजय प्रकाश बड़ा, तरुण कुमार , पुजा बैगा, अनिमा, उषा तथा संस्था के अन्य स्टाफ सीमन तिग्गा ,सकेंदर सोनवानी अध्यक्ष एस एम सी, शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, गांव के सरपंच जगत प्रसाद ,सुरेश सिंह,जनपद सदस्य सोनामती, हिंदी दैनिक द शूटर जिला प्रतिनिधि महेंद्र पांडेय , संपादक सम्यक क्रांति सूरजपुर संस्करण संवर्त कुमार रूप की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहारी लाल गुप्ताएवम अन्य विशिष्ठ अतिथियों द्वारा विद्यालय के छात्रों को गर्म वस्त्र का वितरण किया गया । साथ ही मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों द्वारा छात्रों को प्रेरित करने हेतु संबोधित किया गया । शाला के प्रधान पाठक राजेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवम मुख्य अथिति को सॉल एवम तथा जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि विनय मोहन भट्ट को स्मृति चिन्ह एवम बुके भेट कर उनका सम्मान किया गया । अंत में समस्त छात्रों एवम अतिथियों को एसएमसी सदस्यो एवम वरिष्ट नागरिकों को न्यौता भोजन कराया गया ।