चित्रकूटमध्यप्रदेश

नवोन्मेषी कौशल विकास को बढ़ावा देने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का हुआ चित्रकूट दौरा

नवोन्मेषी कौशल विकास को बढ़ावा देने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का हुआ चित्रकूट दौरा

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article
नवोन्मेषी कौशल विकास को बढ़ावा देने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का हुआ चित्रकूट दौरा
एनएसडीसी एवं कौशल विकास मंत्रालय की टीम ने डीआरआई के प्रकल्पों का किया विजिट, आरोग्यधाम में नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर किया नमन
चित्रकूट/ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सीईओ एवं एनएसडीसी इंटरनेशनल के एमडी वेदमणि तिवारी तथा कौशल विकास मंत्रालय की टीम ने नवोन्मेषी कौशल विकास की दृष्टि से रविवार चित्रकूट पहुंचकर दीनदयाल शोध संस्थान के विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन, दीनदयाल शोध संस्थान के साथ मिलकर नवोन्मेषी कौशल विकास हस्तक्षेप विकसित करेंगा। डीआरआई के प्रकल्प भ्रमण के दौरान सीईओ तिवारी मझगवां स्थित कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय की बच्चियों से भी रूबरू हुए। वहां उन्होंने काफी देर तक वनवासी बालिकाओं से खासा बातचीत भी किये। श्री तिवारी द्वारा सर्वप्रथम आरोग्यधाम परिसर में गोवंश विकास एवं अनुसंधान केंद्र, रसशाला, औषधि वाटिका, ओपीडी व आईपीडी, दंत विभाग का भ्रमण किया, वहां चिकित्सा गतिविधियों का अवलोकन के पश्चात चिकित्सकों से भी बातचीत की।  फिर वहां से उद्यमिता विद्यापीठ में उत्पादन सह प्रशिक्षण इकाइयों का भ्रमण, दीनदयाल आईटीआई तथा गुरुकुल संकुल का विजिट किया। इस दौरान दीनदयाल परिसर में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा एवं नानाजी देशमुख श्रद्धा स्थल पर उन्होंने पुष्पार्चन भी किया। उसके बाद रामदर्शन का अवलोकन किया फिर कौशल विकास मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट के परिसर में पहुंचकर वहां की प्रशिक्षण गतिविधियों से भी रुबरु हुए। उन्होंने मझगवां में कृषि विज्ञान केन्द्र का भी दौरा किया, वहां पोषक अनाज “श्रीअन्न” की विभिन्न किस्मों एवं उन्नत बीजों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव  अभय महाजन, कोषाध्यक्ष  वसंत पंडित एवं उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, आरोग्यधाम के चिकित्सा प्रभारी डाॅ मिलिंद देवगांवकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के समाज शिल्पी दंपत्ति प्रभारी डॉ अशोक पांडे, श्रीमती सीमा पांडे, राजेन्द्र सिंह, हरीराम सोनी सहित इंजी. राजेश त्रिपाठी,   उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी, दंत चिकित्सा प्रभारी डॉ वरुण गुप्ता, आईटीआई प्रभारी संजय दुबे, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल सिंह, रिसोर्स सेंटर के प्रभारी विनीत श्रीवास्तव आदि प्रकल्प प्रभारियों के साथ 2 घंटे तक प्रशिक्षण गतिविधियों एवं कौशल विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर कौशल विकास मंत्रालय के निदेशक श्री एस. सी. पांडे एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के प्रबंधक श्री गणेश खाडे भी साथ में रहे।
गौरतलब है कि एनएसडीसी का लक्ष्य कौशल विकास को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, संगठन स्केलेबल और लाभदायक व्यावसायिक प्रशिक्षण पहल बनाने के लिए धन मुहैया कराता है। इसका उद्देश्य समर्थन प्रणाली को सक्षम करना भी है जो गुणवत्ता आश्वासन, सूचना प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करती है और प्रशिक्षक अकादमियों को सीधे या साझेदारी के माध्यम से प्रशिक्षित करती है। एनएसडीसी कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने वाले उद्यमों और संगठनों को वित्त पोषण प्रदान करके कौशल विकास में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है। यह निजी क्षेत्र की पहलों को बढ़ाने, समर्थन और समन्वय करने के लिए उपयुक्त मॉडल भी विकसित करता है। NSDC देश में कौशल प्रशिक्षण के लिये कार्यान्वयन एजेंसी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!