सरगुजा संभाग

“चल नोनी चल पढ़े बर जाबो “ गीत रिलीज़ हुआ

शैक्षिक वीडियो गीत के लिये साहित्यकार रमेश गुप्ता को जनप्रतिनिधियों व ज़िला प्रशासन ने दी बधाई

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

एस. के.‘रूप’

सुरजपुर/ 27 जून को ज़िला ऑडिटोरियम सूरजपुर में आयोजित ज़िला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में ‘चल नोनी चल पढ़े बर जाबो’ गीत का विमोचन हुआ.संकुल प्राचार्य रमेश गुप्ता (संकुल केंद्र पस्ता,वि खं रामानुजनगर) द्वारा रचित इस गीत को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला बालविकास एवं समाज कल्याण मंत्री छ.ग.शासन लक्ष्मी राजवाडे़,पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,सरगुजा कमिश्नर जी.आर.चुरेंद्र,सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास,ज़िला पंचायत सी.ई.ओ.कमलेश नंदिनी,ज़िला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थित में रिलीज़ किया गया.विदित हो यह गीत श्री गुप्ता द्वारा लिखा व गाया गया है.

5-5-300x212 “चल नोनी चल पढ़े बर जाबो “ गीत रिलीज़ हुआ

गीत की रिकॉर्डिंग एम.टी.स्टूडियो कोरिया तथा शूटिंग मनेंद्रगढ़ एवं मा.शा.बद्रिका आश्रम रामानुजनगर में हुई है.गीत में श्री गुप्ता के साथ प्रा.शा.पस्ता,मा.शा.बद्रिका आश्रम व हाई स्कूल पस्ता के शिक्षक व विद्यार्थियों ने भूमिका निभाई है.इस गीत का मुख्य थीम यह है कि एक बालक पढ़ाई के महत्व को समझ जाता है और वह अपने छोटे भाई व बहन को पढ़ने हेतु प्रेरित करता है.

6-2-300x244 “चल नोनी चल पढ़े बर जाबो “ गीत रिलीज़ हुआ

  •  “चल नोनी चल पढ़े बर जाबो “ गीत रिलीज़ हुआ

ग्रीष्मकालीन अवकाश पश्चात 26 जून से विद्यालय खुल गये हैं तथा राज्य शासन द्वारा प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा ऐसे में यह गीत विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ने में मददगार साबित होगा.विभिन्न कारणों से प्रतिवर्ष हज़ारों बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं,शिक्षकों का कहना है शालात्यागी बच्चों के लिये भी गीत सार्थक सिद्ध होगा.साहित्यकार के इस गीत विमोचन के अवसर पर शिक्षाविभाग सहित ज़िला के अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी,शिक्षक,पालक व विद्यार्थियों के साथ साथ श्री परमेश्वर सिंह मरकाम,पुष्कर लाल तिवारी,सीमांचल त्रिपाठी,गौरीशंकर पांडेय,राधेश्याम सोनी,मनोज झा आदि शुभचिंतक भी उपस्थित रहे.गीत के निर्माण में श्री परमेश्वर सिंह मरकाम,पुष्कर लाल तिवारी,श्री बी.रबीन्द्र कुमार,राज महतो(आर.जे.स्ट्रिंग),रमाशंकर साहू,प्रियंका सिंह,कपिला पंडो,नीलम दास,लुकेश्वर सिंह,मदन,कृष्णा देवांगन,निखिल देवांगन,सुरेश गुप्ता,शुभम गुप्ता,हिमांशु द्विवेदी,दिराजराम,देवीशरण,पतिराम,गोपाल,डॉक्टरराम,एस.एम.सी/एस.एम.डी.सी सदस्य व पस्ता के विद्यार्थीगणों का विशेष सहयोग रहा.डीईओ सूरजपुर,बीईओ एवं एबीईओ रामानुजनगर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने शिक्षा के क्षेत्र में किये गये श्री गुप्ता के इस पहल की सराहना की है साथ ही मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है.श्री गुप्ता ने इस गीत की सफलता का श्रेय माता-पिता,मित्रों व शुभचिंतकों को दिया है.यह गीत यू ट्यूब पर सुना जा सकता है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!