खास खबरछत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरराज्य

भाजपा की 100 दिन की सरकार कांग्रेस के 5 साल पर भारी– स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के 100 दिन पूरे

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

 

भाजपा की 100 दिन की सरकार कांग्रेस के 5 साल पर भारी– स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के 100 दिन पूरेIMG-20240321-WA0290 भाजपा की 100 दिन की सरकार कांग्रेस के 5 साल पर भारी-- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

🖋️🖋️🖋️

चिरमिरी—भाजपा जो कहती है, वह करती है. हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं और मुख्यमंत्री ने भी इस बात को चरितार्थ करते हुए जो घोषणा की थी, उसे पूरा कर रहे हैं. उक्त बातें आज छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के 100 दिन पूरे होने पर चिरमिरी प्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही

  •  भाजपा की 100 दिन की सरकार कांग्रेस के 5 साल पर भारी-- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

IMG-20240321-WA0290-300x196 भाजपा की 100 दिन की सरकार कांग्रेस के 5 साल पर भारी-- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटी दी थी विष्णु देव के सरकार ने उसे बहुत तेजी से पूरा करने का काम किया है इस अल्प समय में हमारी सरकार ने गरीब किसान महिलाओं और युवाओं के हित में बड़े फैसले लिए हैं

IMG-20240321-WA0290-300x196 भाजपा की 100 दिन की सरकार कांग्रेस के 5 साल पर भारी-- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

आवासहीन परिवारों को आवास– स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 18 लाख आवास इन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया था वह अपने निवास में तब गए जब उन्होंने 18 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध करा दिया आवास योजना के लिए 12 हजार168 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की मातृशक्तियों को आर्थिक स्वालंबन एवं सशक्तिकरण के लिए 70 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में बीते 10 मार्च को 655 करोड रुपए सीधे उनके खातों में आंतरित कर दी गईIMG-20240321-WA0290-300x196 भाजपा की 100 दिन की सरकार कांग्रेस के 5 साल पर भारी-- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

कृषक उन्नति योजना– वायदे के अनुसार समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में 19257 प्रति एकड़ आदन सहायता राशि के साथ के साथ ही साथ 3100 प्रति किवंटल की दर से धान खरीदी का वादा निभाते हुए 24 लाख 70 हजार से अधिक किसानों को 13320 करोड रुपए का एक मुस्त भुगतान किया गया तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्राथमिक दर को 4000 प्रति मानक से बढ़कर 5500 प्रति मानक बोरा दिए जाने की शुरुआत कोंडागांव जिले से कर दी गई है

शासकीय भर्ती में पारदर्शिता– सुनिश्चित करने की पहल हमने की है लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा परीक्षा 2021 के संबंध में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत जांच हेतु सीबीआई को प्रकरण प्रेषित कर दिया गया है रामलला दर्शन करने हेतु योजना लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है उन्होंने कहा कि हमने शासकीय नौकरी में छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट की अवधि को 5 साल के लिए और बढ़ा दिया है लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान निधि को फिर से प्रारंभ करने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है जिससे प्रदेश में वर्ष 2018 की स्थिति में 430 लोकतंत्र सेनानियों को प्रतिवर्ष करीबन 9 करोड रुपए का सम्मान राशि प्रदान की जाती रही उसे दिया जाएगा

IMG-20240321-WA0290-300x196 भाजपा की 100 दिन की सरकार कांग्रेस के 5 साल पर भारी-- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

आम जनता के लिए बिजली बिल राहत– स्वास्थ्य मंत्री ने बिजली बिल राहत के बारे में बताया कि राज्य के 42 लाख 34हजार घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 400 यूनिट तक की विद्युत खपत पर आधे दाम पर बिजली देने के लिए बजट में 1274 करोड रुपए का प्रावधान है, सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का निर्णय लिया गया है जिससे युवाओं में तार्किक क्षमता के संवर्धन के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होगा भूमिहीन कृषि मजदूरी योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को प्रतिवर्ष 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी इसके लिए 5सौ करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया है शहीद वीर नारायण स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग योजना के साथ ही शहीद वीर नारायण स्वास्थ्य योजना संचालित होगी इसके लिए 1526 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया है

खनिज विभाग में अब कोल परिवहन की पारदर्शिता प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन परमिट एवं स्वीकृति प्रणाली लागू की गई है कांग्रेस ने इसे ऑफलाइन कर सबसे बड़ा घोटाला किया था जिसकी जांच चल रही है और राज्य के पांच शक्तिपीठों के विकास की विस्तृत योजना बनाने हेतु 5 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है| स्वास्थ्य सुविधा का व्यापक विस्तारीकरण –स्वास्थ्य सुविधा के विषय में चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चिरमिरी मनेद्रगढ़ जिला अस्पताल के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है चिरमिरी का जिला अस्पताल या तो लाहड़ी कॉलेज के पास बनेगा या नगर निगम के पास राज्य के प्रमुख शहरों में स्थापित बड़े मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए 15सौ करोड रुपए का प्रावधान किया गया है

क्षेत्र से पानी की समस्या अब दूर होगी –स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जल मिशन के लिए 153 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है जिससे 100 साल तक चिरमिरी में पानी की समस्या नहीं होगी हँसिया नदी को गंगा की तरह साफ किया जाएगा चिरमिरी महेंद्रगढ़ के बीच साजा पहाड़ रोड के लिए 40 करोड रुपए की लागत से वित्तीय स्वीकृति दी गई है वही रेल परियोजना के लिए भी सरकार ने 120 करोड़ की स्वीकृति दे दी पिछले सरकार ने इसे रोक रखा था जिससे यह साबित होता है कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव सरकार के 100 दिन कांग्रेस के 5 साल पर भारी है

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कोरबा लोकसभा के प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की टिकट से प्रत्याशी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है अभी तक कई संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए पिछले चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाया और हमने सिद्ध कर दिखाया की जो घोषणा पत्र में कहा था उसे पूरा किया भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के आवास छिनने का काम किया भाजपा मुख्यमंत्री जब तक अपने आवास में नहीं गए जब तक की आवास की राशि जारी नहीं कर दी पूरे प्रदेश में महिलाओं में प्रसन्नता की लहर व्याप्त है इतिहास में दर्ज होगा कि अभी तक किसानों के खाते में उतनी राशि नहीं गई जितनी विष्णु देव सरकार के एक ही दिन में गई ।IMG-20240321-WA0290-300x196 भाजपा की 100 दिन की सरकार कांग्रेस के 5 साल पर भारी-- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

उक्त् पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले श्रीमती प्रवीण सिंह संजय गुप्ता,धर्मेंद्र पटवा,राहुल सिंह अरुणोदय पांडे रामचरित द्विवेदी उपस्थित रहेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!