छत्तीसगढ़बस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

झाखरपारा मंडल में युवा मोर्चा की बैठक हुई संपन्न कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे भागीरथी माझी

झाखरपारा मंडल में युवा मोर्चा की बैठक हुई संपन्न कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे भागीरथी माझी

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

IMG-20230911-WA0000 झाखरपारा मंडल में युवा मोर्चा की बैठक हुई संपन्न कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे भागीरथी माझी*झाखरपारा मंडल में युवा मोर्चा की बैठक हुई संपन्न कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे भागीरथी माझी*

देवभोग- देवभोग मुख्यालय के ग्राम पंचायत झाखरपारा में आज युवा मोर्चा की बैठक हुई इसमें भाजयुमो कमिटी की घोषणा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष,जिला प्रभारी घोषणा पत्र समिति गरियाबंद भागीरथी मांझी उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए मांझी जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी का विस्तार तेजी से सभी प्रखंडों में हो रहा है युवा तेजी से युवा मोर्चा में जुड़ रहे हैं। देश की युवा शक्ति ही समाज और देश को नई दिशा देने का सबसे बड़ा औजार है। वह अगर चाहे तो इस देश की सारी रूप-रेखा बदल सकती है। अपने हौसले और जज्बे से समाज में फैली विसंगतियों,असमानता, अशिक्षा,अपराध आदि बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंक सकती है। युवा शब्द ही मन में उड़ान और उमंग पैदा करता है। इसलिए आप सभी अपनी पद की गरिमा बनाए रखे एवं संघठन के लिए एकजुट होकर काम करते रहना है,आप सभी को पता है विधानसभा चुनाव नजदीक है अब सभी को अच्छे से काम करना है और इस बार भी फिर से बिंद्रानवागढ़ 55 में जीत की फतेह लहराना है बस यह कह कर सभी युवा मोर्चा के सभी नव निर्वाचित कार्यकर्ताओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं और उज्वल भविष्य की कामना। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष सीताराम यादव,मंडल महामंत्री महेंद्र निधि,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री चमार पात्र,प्रमोद बीसी,निलेश डोंगरे,डगरे माझी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दुष्यंत पात्र,कुमुद निधि,प्रफुल्ल निधी,खीर सागर,ओम प्रकाश पात्र,उमाशंकर,सुरेंद्र यादव, प्रमोद,गजानन्द रजक एवं जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!