बैकुण्ठपुर/ शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर का वार्षिक उत्सव, लोक रंग एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय प्रागंण में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नविता शिवहरे अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर, श्रीमती वन्दना राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य कोरिया एवं श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल जिलाध्यक्ष भाजपा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. ए. सी. गुप्ता के द्वारा मॉं सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
तदुपरांत सामूहिक रूप से राजकीय गीत गाया गया। अतिथियों के स्वागत उपरांत स्वागत उद्बोधन एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत की प्रस्तुति पूजा पंकज के द्वारा दी गई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सत्र 2023-24 के दौरान विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभावान विद्यार्थी पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
जिसमें बी.एस.सी प्रथम वर्ष अंजली गुप्ता, द्वितीय वर्ष आशा एक्का व सुदीप माझी, तृतीय वर्ष काजल, बी.कॉम प्रथम वर्ष कनिष्का जायसवाल, द्वितीय वर्ष अमन कश्यप, तृतीय वर्ष अंजली, बी. ए. प्रथम वर्ष आर्ची पाल, द्वितीय वर्ष अकलेश कुमार, तृतीय वर्ष नीरज सनवानी, एम.ए. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर क्रमशः समाजशास्त्र सुरेश एवं अनिता तथा योगेश कुमार, हिंदी योगेश कुमार एवं रीता, राजनीतिशास्त्र सुनीता एवं अन्तिकला, इतिहास कु0 सोनम एवं सिमरन, भूगोल द्वितीय सेमेस्टर दीपाली जायसवाल, एम.कॉम. शिवम् शुक्ला एवं रामकुमारी, एम.एससी. वनस्पति शास्त्र शान्ति प्रिया एवं निशा पैकरा, रसायनशास़्त्र अदुतीय राजवाड़े एवं कोमाल, गणित दीपक यादव एंव शिवम्, भौतिकी शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर पूजा जायसवाल सम्मानित हुए। साथ ही वर्षभर आयोजित हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया जिसके अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित गीत, निबंध, रंगोली, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत आयोजित नारा लेखन, पोस्टर, रंगोली, विश्व एड्स दिवस अन्तर्गत आयोजित निबंध, पोस्टर, भाषण, हिन्दी दिवस पर भाषण, सुशासन का एक साल पर वाद- विवाद, स्लोगन एवं सेमीनार के विजेताओं को सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव अंतर्गत विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताएं- 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, बैडमिंटन, टेबल- टेनिस, गोला फेक, लम्बी कूद, कबड्डी महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के लिए आयोजित विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सहासिक शिविर मनाली मे भाग लेने वाली स्वयं सेवक धनेश्वर एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए कु0 पूजा पंकज को सम्मानित किया गया। क्रीड़ा अंतर्गत राज्य स्तर पर भागीदारी करने वाले विद्यार्थी फुटबाल में योगेश कुमार, मिताली, रेशमी, कबड्डी में आरती, क्रिकेट में कृष्णा राजवाड़े एवं एथलेटिक्स में योगेश कुमार को उत्कृष्ठ खिलाड़ी 2024 के सम्मान से सम्मानित किया गया। वाणिज्य विभाग के द्वारा कॉमर्स क्लब द्वारा आयोजित निबंध, क्वीज, जी. के., वेस्ट आउट ऑफ द बेस्ट, आर्टिफिशियल बुके मेकिंग एवं मॉडल क्रिएशन के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
उद्बोधन के क्रम में विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि- मै भी इस महाविद्यालय का विद्यार्थी रहा हूँ, हमारे समय सुविधाएं कम थी आज अध्यापन विषय, संसाधन एवं सुविधाएं पहले से बेहतर है। छ.ग. शासन बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। अतः आप सभी मन लगाकर अध्ययन करें और अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। श्रीमती वन्दना राजवाड़े ने कहा – शिक्षा जीवन के लिए आवश्यक है, मेहनत करिए, संघर्ष कीजिए और अपने भविष्य को उज्जवल बनाईए। श्रीमती नविता शिवहरे ने प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि- आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा अवसर मिला है, विषय अध्ययन के साथ- साथ सामान्य ज्ञान भी बढ़ाए, मेहनत करके आप भी आई.पी.एस., आई.ए.एस. बन सकते है। मुख्य अतिथि श्रीमती सौभाग्यवती सिंह ने कहा कि- आप शिक्षा के उस मन्दिर में खड़े है जहां से हमारा जीवन प्रारम्भ होता है। शिक्षा हमें दुनिया में श्रेष्ठ बनाता है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। यह समय दोबारा लौट कर आने वाला नही है। प्रत्येक विद्यार्थी अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और पढ़ाई व मेहनत कर अच्छे अंक लाकर अपने साथ-साथ इस महाविद्यालय का नाम रौशन करें। आवश्यकतानुसार समाज और राष्ट्र की सेवा कर एक अच्छा इंसान बनें। द्वितीय चरण मे छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गईं। जिसकी शुरूआत पुष्पांजलि पाण्डेय के द्वारा सत्यम्- शिवम- सुन्दर गीत की प्रस्तुति से की गई। एकल नृत्य अंतर्गत संजना राजवाड़े द्वारा कथक, कृति सिंह, माही पंकज, नैन्शी कश्यप व प्रीति ठाकुर द्वारा बालीवुड, रश्मीक कौर द्वारा सेमी क्लासिकल, संगीता यादव द्वारा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
एकल गायन अंतर्गत कु. पूजा पंकज, वैदेही गोस्वामी एवं शंभूप्रसाद रैदास द्वारा ने प्रस्तुति दी। युगल नृत्य अंतर्गत आकाश सिंह एवं रश्मिक कौर द्वारा भांगड़ा, अमृता एवं इश्कि द्वारा राजस्थानी नृत्य, दीपाली एवं सुनीता द्वारा हरियाणवी की प्रस्तुति दी गई। समूह लोकनृत्य अंतर्गत तौफिक खान एवं साथी द्वारा पंथी नृत्य, प्रियंका एवं ग्रुप तथा साक्षी एवं ग्रुप द्वारा साउथ इण्डियन, पूजा एवं ग्रुप द्वारा बस्तरिहा आदिवासी नृत्य, सुप्रिया एवं ग्रुप द्वारा डाण्डिया, अर्पिता एवं ग्रुप द्वारा भक्ति नृत्य, तनिशा एवं ग्रुप तथा दिव्या एवं ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, विजय सिंह एवं ग्रुप, भावना एवं ग्रुप द्वारा नगपुरी नृत्य, किरण यादव एवं ग्रुप द्वारा गरबा नृत्य तथा संजना एवं ग्रुप द्वारा करमा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। नशा नाश का जड़ है विषय पर धनेश्वर एवं साथियों के द्वारा तथा बेटियों पर अत्याचार क्यों विषय पर ट्रेजडी ड्रामा धर्मेन्द्र सिंह एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों द्वारा सराही गईं। अंत में प्राचार्य महोदय के द्वारा सफल वार्षिक उत्सव आयोजन के लिए सभी प्राध्यापकों सहित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हर वर्ष की भांति प्रो. एम.सी.हिमधर एवं रासेयो स्वयं सेविका संगीता यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य रामचन्द्र राजवाड़े, पार्षद श्रीमती ममता गोयन एवं युवा मोर्चा से अभिषेक साहू, शहर के शिक्षाविद् श्री यू0 एस0 शुक्ला, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जे. आर. कंवर, डॉ. श्रीमती प्रीति गुप्ता, डॉ. गौरव मिश्र, डॉ. बी. के. पाण्डेय, श्रीमती जयश्री प्रजापति, श्री अनुरंजन कुजूर, भूपेन्द्र िंसंह, सहित अतिथि व्याख्याता डॉ. अर्चना पाण्डेय, डॉ. सुनीता सिंह, शंभूप्रसाद रैदास, राधेश्याम पटेल, श्रीमती नीलम गोयल, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, श्रीमती कंचन जायसवाल, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. प्रदीप द्विवेदी, डॉ. रामयश पाल, कुलदीप ओझा, इम्तियाज अली, पुष्पराज सिंह, योगेश्वर सिंह, श्रीमती सपना जायसवाल, वंदना यादव, कार्यालयीन स्टॉफ मो. आरीफ ढेबर, राजकुमार, संजय, पवन, रामप्रसाद, चिंतामणी, अभिभावकगण, बाल आश्रम के संचालक श्री चन्द्रेश सिंह सिसोदिया बाल संरक्षण अधिकारी श्री सुनील शर्मा, बाल आश्रम के बच्चे एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को व्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने में रासेयो स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।