कोरिया

यादें मुकेश: भारतीय सिनेमा के महान गायक मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकार हुए सम्मान

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

एस. के ‘रूप’

अंबिकापुर–सरगुजा/सरगम म्युजिक एसोसियेशन एवं सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भारतीय सिनेमा जगत के महान पार्श्व गायक मुकेश चंद्र माथुर के पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन ” यादें मुकेश” विगत 27अगस्त 2024 को स्थानीय गर्ल्स स्कूल प्रांगण अम्बिकापुर में किया गया।

2-9-300x129 यादें मुकेश: भारतीय सिनेमा के महान गायक मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकार हुए सम्मान

इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा महान पार्श्वगायक मुकेश के गीतों की बहुत खूबसूरत प्रस्तुति दी गयी जो कि यादगार रहा। यह कार्यक्रम काफी शानदार रहा। भारी संख्या में नगर के प्रबुद्ध श्रोतागण उपस्थित थे। सभी पार्श्वगायक मुकेश के गीतों में झूम उठे।कार्यक्रम का शानदार संचालन मीना वर्मा ने किया।

3-8-300x169 यादें मुकेश: भारतीय सिनेमा के महान गायक मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकार हुए सम्मान

इस कार्यक्रम में गायन विधा के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, राजेश जायसवाल, शताक्षी वर्मा, सोनम शिखर, श्रुति अग्निहोत्री, संतोष ‘सरल ‘, राकेश शर्मा , विनय सिंह , कुमार गणेश, जशपाल सिंह, नीतेश पांडेय, विजय सैनी, हरमिंदर सिंह, फरीद बेग, गौरव राय, सूरज पाठक , डॉ.आशीष श्रीवास्तव, इमरान सिद्धिकी, शामिल इत्यादि थे।

4-5-300x146 यादें मुकेश: भारतीय सिनेमा के महान गायक मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकार हुए सम्मान

इसके बाद सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन ने सरगुजाचंल के भिन्न-भिन्न विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों का सम्मान प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया

5-5-300x300 यादें मुकेश: भारतीय सिनेमा के महान गायक मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकार हुए सम्मान

जिनमें सर्वप्रथम अभिनय क्षेत्र में योगदान देने वाले कलाकार के रूप में विनय अम्बष्ट, कृष्णा नंद तिवारी ,देवेश बेहरा , अंशुल बेहरा , बाबा बघेल कोरियोग्राफी के लिए, दिनेश सिन्हा , दिनेश केहरी , प्रणव चक्रवर्ती , राहुल कुमार पांडेय , जितेंद्र बिंदू (फिल्म निर्देशन) , श्रेयस बिंदू, गोपाल पांडेय (फिल्म निर्देशन/संगीतकार), राजेश रजक लोक पारंपरिक नृत्य, राजेश कुमार सिन्हा, जगदेव सिंह पावले, दुष्यंत सिंह मरकाम, बरातू सिंह , मनीषा सिन्हा, विशाल सिंह देव, उमाशंकर गुप्ता (फिल्म निर्माता ), उमेश बिंदू, विनितेश गुप्त आकाश रावत, आशीष शर्मा, प्रियंका पटेल, आकाश रावत , राकेश नामदेव, प्रवीण सिंह, रोहित कश्यप, सितेंद्र सोनी, सत्येंद्र राजपूत, सौरभ श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हिमांशु पांडेय,आनंद कुमार गुप्त, जयेश वर्मा (फोटो ग्राफी), मीडिया से रूपेश दूबे , मनीषा सिंहा , अलंकार तिवारी, अपूर्व सिंह ,माही सिंह राजपूत इसी क्रम में चित्रकला में रणविजय सिंह, उत्कर्ष तिवारी,इसके बाद नृत्य विधा में तुषार सरकार ,प्रज्ञा श्रीवास्तव, भूमि साहू,अंकित चौहान ।

6-2-300x134 यादें मुकेश: भारतीय सिनेमा के महान गायक मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकार हुए सम्मान
इसके पश्चात गायन विधा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों में पंडित विवेक मिश्रा संगीत (शिक्षक), अनिल सुर्वे( संगीत शिक्षक), भानू शंकर झॉ(संगीत शिक्षक), राजेश जायसवाल (संगीत शिक्षक)डॉ.मानक टण्डन (लोक संगीत शिक्षक), गोपाल पांडेय (संगीतकार), अंजनि पांडेय (संगीत शिक्षक), संजय सुरीला( लोक गायक ) प्रदीप विश्वास( संगीतकार),बबीता विश्वास (लोक गायिका ), रंगनाथ पाण्डेय, नीरज शुक्ला , संतोष कश्यप, संतोष गुप्ता, राकेश सिन्हा, वंदना दत्ता, मुकुल विश्वास , ऋतिका सिंह श्याम, स्तुति जायसवाल, शताक्षी वर्मा , राहुल महंत, संतोष सरल, मनोज प्रजापति, पुर्णिमा पटेल, शिवव्रत पावले, अशोक जमगलिहा , सहस आयाम , जमाल खान , पूजा सिंह, तिवारी पैंकरा, फलेंद्र सिंह, राम नारायण सिंह, मनोज सोनी, रमेश दास , आकांक्षा चंद्राकर, इत्यादि लोग सम्मानित हुए।
इसके बाद माडलिंग क्षेत्र में जिन्होने इंटरनेशनल मिसेज यूनिवर्स मिसेज इंडिया , मिसेज छत्तीसगढ़ की खिताब अपने नाम कर सरगुजा संभाग का नाम रोशन किया प्रतिमा सिंह मराबी ,एवं माडलिंग में अर्पिता सिंह सम्मानित हुई।

इसके पश्चात सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धम श्याम ने सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें सकारात्मक नजरिया के साथ संगठित होकर सरगुजांचल के सभी कलाकारों एकजुट होकर यहां की भाषा, संस्कृति, को आगे बढ़ाकर विश्वपटल पर लाने हेतु एकमत रहना है। अभी हमने शुरुआत की है आगे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। इस आयोजन में आए सभी कलाकारों को ढेरों शुभकामनाएं कहते हुए अपनी बात समाप्त की। अंत में कार्यक्रम के संरक्षक श्री लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल ने कार्यक्रम का समापन किया‌।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!