कोरिया

कृषक चौपाल में मिल रही खेती-किसानी से जुड़ी योजनाओं की जानकारी

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

कोरिया / खरीफ मौसम में खेती से जुड़ी योजनाओं एवं समसामयिक विषयों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक ग्रामों में कृषक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। कृषक चौपाल में विकासखंड स्तरीय कृषि अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि अधिकारियों द्वारा कृषकों को नवीन तकनीकों, विभिन्न कृषक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी, मृदा संरक्षण हेतु उचित मार्गदर्शन, फसल उत्पादन से जुड़ी समस्याओं का निराकरण बीजोपचार तथा कृषि में नवाचार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कृषक चौपालों में कृषक रूचि दिखाते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित हो रहे हैं। जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर में विभिन्न ग्रामों जैसे सलका, मुड़ीझरिया, कोट, सागरपुर, तेंदुआ, कुड़ेली, दुधनिया, तलवापारा, आनी, एवं विकासखंड सोनहत के कटगोड़ी, भैंसवार, अकलासरई, सोनहत, रामगढ़, नटवाही, लटमा, सुन्दरपुर, रजौली, अमहर, आदि ग्रामों में कृषक चौपाल का आयोजन किया गया।

साथ ही चौपाल में जिले के लघु-सीमांत कृषकों को फसल प्रदर्शन हेतु बीज एवं आदान सामग्रियों का जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने कृषक बन्धुओं से अपील की है कि अधिक-से-अधिक कृषि चौपाल में उपस्थित होकर खेती से संबंधित जानकारी से लाभान्वित हों एवं खेती में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उचित समाधान प्राप्त कर सकते है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!