संपादकीय

हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह,स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती

स्वतंत्रता दिवस पर विधायक रेणुका सिंह ने फहराया तिरंगा 

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
Listen to this article

जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

 

देश भक्ति गीतो पर कदम-ताल मिलाते हुए परेड की टुकड़ियों का मार्च पास्ट रहा आकर्षण का केंद्र

 

एस. के ‘रूप’

  •  हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह,स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती

 

बैकुठपुर–कोरिया/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज रामानुज हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैकुण्ठपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से प्रदेष की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह के मुख्य अतिथि रेणुका सिंह ने कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सूरज परिहार के साथ परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

IMG-20240815-WA0026-1-300x109 हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह,स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती

समारोह में शौर्य, उत्साह और उमंग के प्रतीक के रूप में केसरिया, सफेद एवं हरे रंग के गुब्बारों का गुच्छा व शांति का प्रतीक कपोत खुले आसमान में छोड़े गए। राष्ट्रगान की धुन पर जिला पुलिस बल द्वारा तीन राउंड में हर्ष फायर किया गया।

IMG-20240815-WA0028-300x200 हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह,स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती

समारोह में परेड की टुकड़ियों द्वारा कदम-ताल मिलाते हुए शानदार मार्च पास्ट किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा।

IMG-20240815-WA0027-157x300 हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह,स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती

परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक नितिष आर नायर व परेड टू आईसी निरीक्षक श्री बिपिन्न लकड़ा ने परेड का नेतृत्व किया।

 

IMG-20240815-WA0030-300x169 हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह,स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुतीजिसमें जिला पुलिस बल, महिला जिला पुलिस बल, नगर सेना, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर राष्ट्रीय कैडेट कोर जुनियर एंव सीनियर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर गाइड, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के गाइड, जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा गाइड एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रजी विद्यालय बैकुण्ठपुर स्काउट की टुकड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने सभी प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया और उनके साथ फोटो सेशन कराया।

IMG-20240815-WA0029-300x200 हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह,स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती

 

गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति और देश भक्ति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्लोबल प्राईड स्कूल जमगहना, को प्रथम स्थान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय महलपारा को द्वितीय स्थान और शासकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड सीनियर में जिला पुलिस बल को प्रथम एवं जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार शालेय परेड जूनियर में शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर एनसीसी सीनियर को प्रथम स्थान, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर एनसीसी जूनियर को द्वितीय स्थान एवं जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही बेहतर पुलिसिंग सेवा और जिला प्रशासन के अधीन विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 45 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि रेणुका सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े, सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम, अंकिता सोम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, एसडीएम दिपीका नेताम, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधी, छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!